सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में हर व्यक्तियों को मिल रहा है लाभ: अंबा प्रसाद
संजय सागर
बड़कागाँव: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बड़कागांव मध्य पंचायत में हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया मो तकरीमूला खान ने किया. जबकि संचालन पत्रकार संजय सागर एवं पूजा राय ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद, जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, प्रमुख फुलवा देवी, बीडीओ जितेंद्र मंडल, सीओ बालेश्वर राम, एम ओ उमाशंकर, मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, 20सूत्री अध्यक्ष मो तब्बसूम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हो रही है. ताकि झारखंड के हर व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके. इस कार्य के लिए मुखिया जन प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी अहम योगदान दे रहे हैं. विधायक द्वारा विभिन्न विभागों की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. आदर्श मध्य विद्यालय के 10 बच्चों को साइकिल के लिए 4500 हजार का चेक, विद्या सखी मंगल को 80 लाख रुपया का चेक, 6 महिला मंडल को 54 लख रुपए का चेक, आंगनबाड़ी के बच्चों को स्वेटर, जय माता दी गैस एजेंसी की ओर से गैस चूल्हा एवं गैस वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में कल 600 आवेदन आए जिसमें से 115 आवेदन का निष्पादन किया गया. प्रखंड विकास प्राधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, फुलवा देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मजहर खान, वार्ड सदस्य गणेशाराम वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संजय रवि, लीला देवी, सीमा देवी, सविता देवी, सपना देवी, समीना खातून, शर्वरी खातून, निर्मला देवी, मुस्कान परवीन, बीपीओ अरुण कुमार, हीरो महतो, कल्याण पदाधिकारी भास्कर कुमार रोजगार सेवक , शंभू रविदास, जागेश्वर राम, सुबोध सिंह, दीपक प्रजापति, शेखर कुमार अजय कुमार, ऑपरेटर विवेक कुमार, आनंद कुमार, अकाउंटेंट पंकज कुमार, पीएम वॉइस रविंद्र कुमार, बाल विकास केंद्र पूजा राय, विधवा पेंशन के लिए प्रकाश कुमार, आधार कार्ड के लिए दीपक कुमार, मोहम्मद हामिद रजा, जन वितरण प्रणाली संघ से रामेश्वर राम, जयप्रकाश राम, तुलसी महतो, सोहेल खान रवि कुमार, उद्यान मित्र सनीत कुमार महतो, बुधन कुमार, कैलाश राम ने मुख्य भूमिका निभाई.