धनगड्डा में बीडीओ ने 231 समस्याओं को आन द स्पाट निष्पादन किया

कुल 891 प्राप्त आवेदनों में 231 मामलो का ऑन द स्पॉट किया गया निष्पादन

टंडवा: प्रखंड क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को शिविर लगाकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ राजेन्द्र दास, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रचलित कर किया। इसके उपरांत शिविर में आए ग्रामीणों को कार्यक्रम के उद्देश्यों और सरकार के द्वारा चलाई जा रही जानकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के करीब एक दर्जन स्टाल लगाए गए थे। जहां ग्रामीणों ने अपनी जरूरत की योजनाओं और समस्याओं के समाधान को लेकर बारी-बारी से आवेदन जमा किया। इस दौरान शिविर में अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन योजना, भूमि सुधार, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, किसान क्रेडिट कार्ड, पेयजल योजना के अलावे स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े कुल 891 आवेदन प्राप्त हुए। कुल प्राप्त आवेदनों में 231 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया जबकि 660 अन्य आवेदनों को आगे के कार्यों के लिए लंबित रखा गया।

Related posts