गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड के कर्णपुरा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ निशा कुमारी एवं अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
अपने संबोधन के द्वारा बीडीओ ने शिविर में उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंचायत वासियों ने आवेदन जमा किए। मुख्य रूप से अबुआ आवास एवं पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों में उत्सुकता देखी गई।