गिरिडीह:- गाण्डेय प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुर के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
स्थानीय मुखिया अनीता मरांडी ने कहा कि कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया था जिसके कारण शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मुखिया प्रतिनिधि अशोक सोरेन ने कहा कि पंचायत वासियों ने मुख्य रूप से अबुआ आवास एवं पेंशन के लिए आवेदन दिया है। पंचायत सचिव दिनेश हाजरा ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य पंचायत वासियों को इस आयोजन से अधिकतम संख्या में लाभान्वित करने था और शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इसमें हम लोगों को सफलता मिली है।
मौके पर गाण्डेय विधायक, बीडीओ, सीओ, मुखिया, पंचायत सचिव, मुखिया प्रतिनिधि, रोजगार सेवक, प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न कर्मी एवं हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।