खलारी: “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत खलारी प्रखण्ड में पंचायत स्तर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए खलारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजनों तक उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि प्रखण्ड के 14 पंचायतों में अलग-अलग तिथियों में पंचायत स्तरीय “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’“ के तहत शिविर लगाया जाएगा। जिसमें लपरा पंचायत में 24 नवंबर, तुमांग पंचायत में 28 नवंबर, मायापुर पंचायत में 30 नवंबर, 2 दिसंबर को बुकबुका पंचायत, 4 दिसंबर को खलारी पंचायत, 6 दिसंबर को चुरी दक्षिणी पंचायत, 8 दिसंबर को चुरी पुर्वी पंचायत, 11दिसंबर को बमने पंचायत, 13 दिसंबर को विश्रामपुर पंचायत, 15 दिसंबर को चुरी मध्य पंचायत, 16 दिसंबर चुरी उत्तरी पंचायत, 18 दिसंबर को चुरी पश्चिमी पंचायत, 20 दिसंबर को हुटाप पंचायत एवं 22 दिसंबर को राय पंचायत में शिविर का आयोजन होगा। वहीं उन्होने लोगों से आयोजित होने शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी संमस्याओं का समाधान कराने के लिए अपील किया है।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...