आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में किया गया एकदिवसीय शिविरों का आयोजन

आगामी 28 दिसम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों में आयोजित होंगे कैम्प

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- आम जनता के बीच जागरूकता फैलाते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से अधिकतम संख्या में लाभान्वित करने के उद्देश्य से 2021में राज्य सरकार के द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। आज दिनांक 24 नवम्बर 2023 से इस कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम के पहले दिन 24/11/2023 को सदर प्रखंड के पतरोडीह, बेंगाबाद प्रखण्ड के बदवारा, गाण्डेय प्रखण्ड के घाटकुल, जमुआ प्रखंड के करिहारी, देवरी प्रखंड के खटौरी, डुमरी प्रखंड के ससारखो, बगोदर प्रखंड के कुदर, सरिया प्रखंड के मोकामो, बिरनी प्रखंड के पडरिया, धनवार प्रखंड के महेश मरवा, तिसरी प्रखंड के थानसिंहडीह एवं गावां प्रखंड के पसनौर पंचायत में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

 

सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत पतरोडीह में आयोजित शिविर के दौरान स्थानीय मुखिया इंदु देवी, निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि शंकर कुमार दास, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनु, प्रमुख पूनम देवी, उप-प्रमुख सौरभ कुमार, बीडीओ गणेश रजक, सीओ मो.असलम, डीटीओ शैलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि दिलिप रजक, जेई गणेश किस्कु, पंचायत सचिव मकसूद अंसारी, रोजगार सेवक धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

 

गाण्डेय प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत घाटकुल में स्थानीय मुखिया अब्दुल हफीज अंसारी, विधायक डॉ सरफराज़ अहमद, प्रमुख, बीडीओ, सीओ एवं प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारियों ने शिविर में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सर्वजन पेंशन एवं अबुआ आवास के लिए लोगों ने आवेदन दिया। इसके अतिरिक्त भी बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं कई अन्य विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे जहां पर ग्रामीणों की भीड़ देखी गई।

Related posts