मो.ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- आज दिनांक 25 नवंबर को बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवाडीह के पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गाण्डेय विधायक डॉ सरफराज़ अहमद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे एवं बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहीं। प्रखंड प्रशासन के तरफ से बीडीओ निशा कुमारी पंचायत वासियों की समस्यायों एवं आवश्यकताओं से अवगत होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर आरंभ से अंत तक डटी रहीं। बीडीओ निशा कुमारी कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित लोगों को आयोजन का उद्देश्य एवं महत्व के विषय में लगातार जानकारी दे रही थीं।
कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया सिद्दीक अंसारी ने कहा कि यह कार्यक्रम काफी सफल रहा है जिसके लिए मैं अपने तरफ से सभी पंचायत वासियों को धन्यवाद देना चाहूंगा। कार्यक्रम के द्वारा प्रखंड प्रशासन पंचायत वासियों से रुबरु हुआ साथ ही उनके समस्यायों को भी जाना। कहा कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वजन पेंशन और अबुआ आवास योजना के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया है हालांकि प्रखंड के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर अन्य सभी विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे जहां पर भी लोगों की काफी भीड़ रही। कहा कि आशा करते हैं कि आज के इस आयोजन से पंचायत की जनता काफी लाभांवित होगी।
कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों पंचायत वासी एवं पंचायत के कई प्रबुद्ध और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।