संजय सागर
बड़कागांव/केरेडारी: दिल्ली में अखिल भारत कांग्रेस कमिटी के नव नियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों की बैठक में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी शामिल हुई. इस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित नवनियुक्त सचिव व कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
दिल्ली में प्रथम विशेष बैठक होने के कारण विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में चल रही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बड़कागांव प्रखंड के कांडतरी, सिरमा व केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के बेंगबरी व पांडू पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वर्चुअल मोड से जुड़कर लोगों को संबोधित किया एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने हेतु अपील किया, इस दौरान लोगों से मुखातिब होते हुए विधायक ने कई समस्याओं को सुना एवं निष्पादन करने हेतु मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया.वहीं दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद विधायक ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के मार्गदर्शन से सारे सचिव और संयुक्त सचिव अपनी सामूहिक विशेषज्ञता और जुनून का उपयोग करते हुए एक व्यापक योजना को क्रियान्वित करने के लिए तैयार हैं. इस बैठक का उद्देश्य समन्वय और दृढ़ संकल्प की एक नई भावना के साथ काम करना है, जो कांग्रेस और देश को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगी.