जमशेदपुर : चाकुलिया नगर पंचायत प्रशासन द्वारा शुक्रवार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्थानीय नगर भवन में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार महंती द्वारा विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। जिसमें 12 एसएचजी ग्रुप का बैंक लिंकेज जिसके तहत 12 एसएचजी को 24 लाख का लोन, 2 स्ट्रीट वेंडर को 50-50 हजार, 5 स्ट्रीट वेंडर 20-20 हजार, 3 स्ट्रीट वेंडर को 10-10 हजार का लोन, 8 एसएचजी को 10-10 हजार का रिवॉल्विंग फंड, 25 लाभुकों को वृद्धा व विधवा पेंशन, 16 छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, 12 लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत 10 लाभुकों को जॉब कार्ड और 120 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। अंत में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, पूर्व पार्षद मो. गुलाब, गौतम दास, गोपन परिहारी, मिथुन कर, सुजित दास, ग्वाला दत्त, कार्यपालिका पदाधिकारी, सीटी मैनेजर और पदाधिकारी भी मौजूद थे।