झारखंड की बेटियां अब बोझ नहीं, बन रही है डाक्टर और इंजीनियर : हेमंत

टंडवा : चतरा जिले के सिमरिया में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और विधायक अंबा प्रसाद ने जिला वासियों को 470 करोड़ के योजनाओ के शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्ति वितरण का सौगात दिया। उन्होंने 137 करोड़ के 161 योजनाओं का शिलान्यास 112 करोड़ के 241 योजनाओं का उद्घाटन और 221 करोड़ के परिसंपत्ति 11 लाख 37 000 लाभुको के बीच वितरण किया। सीएम हेमंत ने बडी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड की सरकार दिल्ली से नहीं गांव से चल रही है। जहां अधिकारी विकास की गठरी लेकर बैठे हैं। जरुरत को ध्यान मे रखकर अधिकारी काम कर रहे है। सरकार अब पेंशन और राशन के लिए लोगो को भटकने नही दे रही है। बेटिया बोझ नही बने इसके लिए सावित्रीबाई फूले योजना का लाभ सभी वर्ग के सभी बच्चियो को मिलेगी। गरीब के डाक्टर, इंजिनियर बने और विदेश मे पढे इसकी व्यवस्था सरकार की है। सभी को रोटी कपड़ा और मकान मिले इसके लिए 20 लाख ग्रीन कार्ड, दस रुपया मे साल मे दो बार सोना सोबरन योजना से धोती साड़ी और अबुआ आवास दिया जा रहा है। इसके अलावे आने वाले दिनों में 24 घंटा बिजली आपूर्ति के लिए बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है बिजली उपभोक्ताओं को इस सरकार ने 100 यूनिट बिजली देकर सभी के घरों को रोशन किया है। साथ ही बकाये बिजली माफ कर गरीबो को राहत दी है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार झारखंड को कभी युवा होने ही नहीं दिया। सारे साधन और संसाधन अपने उपयोग में लेते रही। आज पिछले 4 वर्षों से झारखंड में बनी सरकार झारखंड को विकास की पटरी पर लाने में दिन-रात मेहनत कर रही है। आने वाले दिनों में विकसित झारखंड का सपना साकार होगा । श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि देश में झारखंड पहला राज्य है जो कोरोना काल में बाहर में फंसे मजदूरों को बस और रेल के अलावे हवाई जहाज से भी घर लाने का काम की है ।इसके अलावा मजदूरों के मौत होने पर उनके परिवार को अविलंब सहयोग राशि और बच्चो को छात्रवृति दी जाती है। कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने कहा कि सरकार किसान हित में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। किसानों को कर्ज माफी के अलावे उन्हें सब्सिडी पर खेती के लिए उपकरण और संसाधन उपलब्ध करवा रही है। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने भी पूर्वती सरकार को आडे हाथ लेते हुए जमकर कोसा। कार्यक्रम मे जिला का ब्योरा डीसी अबु इमरान ने प्रस्तुत किया।

Related posts