जमुआ प्रखंड के चितरडीह एवं कारोडीह में हुआ आपकी योजना कार्यक्रम का आयोजन

आयोजन रहा काफी सफल, पंचायत वासियों को मिलेगा इसका लाभ- उमा देवी

पंचायत वासियों को इस आयोजन से है काफी आशाएं-कुन्ती देवी

मो.ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- कल मंगलवार को जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत चितरडीह एवं कारोडीह में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

चितरडीह पंचायत सचिवालय परिसर में उक्त आयोजन के दौरान अबुआ आवास योजना को लेकर ग्रामीणों की एतिहासिक भीड़ जुटी। भीड़ के मामले में यहां अबुआ आवास योजना के तहत संभवतः जिले के सभी 344 ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक भीड़ एकत्रित हुई।‌ महिला, पुरुष, वृद्ध, युवा सभी वर्ग के लोग अपने हाथों में अबुआ आवास योजना का फार्म लेकर हजारों की संख्या में पंचायत सचिवालय में सुबह से ही जुटने लगे थे जो इसी प्रकार देर शाम तक निरंतर जारी रहा। आयोजन के दौरान कई बार भीड़ अनियंत्रित होती रही। मुखिया उमा देवी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी आयोजन है। पंचायत वासियों को आयोजन की पुर्व सूचना प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी गई थी। अबुआ आवास के साथ-साथ अन्य योजनाओं के लिए भी काफी आवेदन जमा किया जा रहा है।

मौके पर सीओ संजय पांडे, मुखिया उमा देवी,मूखिया प्रतिनिधि सदानंद प्रसाद वर्मा, पंचायत सचिव राम रतन भारद्वाज, रोजगार सेवक मुकेश पांडेय, मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह सभी वार्ड सदस्य एवं हजारों महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

कारोडीह पंचायत सचिवालय परिसर में भी उक्त आयोजन के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की आस में पंचायत वासियों का भारी जुटान हुआ। मुखिया कुंती देवी ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी बताते हुए कहा कि पंचायत वासियों को इस आयोजन से काफी आशाएं हैं। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए हैं। अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन विकास, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जातीय-आवासीय प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, मनरेगा आदि योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पंचायत वासियों ने सैंकड़ो की संख्या में आवेदन जमा किया है।

मौके पर मुखिया कुंती देवी, मुखिया प्रतिनिधि दशरथ दास, पंचायत सचिव बाबुजान अंसारी, रोजगार सेवक युनुस टुडु, याकूब अंसारी, परवेज़ आलम, बंशीधर पाठक, अमीन अंसारी सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों स्थानीय महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts