जमुआ के धुरैता में हुआ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन

गिरिडीह:- आज दिनांक 30 नवम्बर को जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरैता के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा,सीओ संजय पांडे, मुखिया प्रदीप सिंह एवं अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने शिविर में उपस्थित लोगों को वहां पर उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्टाॅलों पर पंचायत वासियों की भारी भीड़ जुटी। मुख्य रूप से अबुआ आवास, पेंशन एवं साइकिल वितरण योजना को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।

 

कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह भी पहुंचे जिन्होंने आयोजन को काफी महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी बताते हुए इसके लिए सरकार की सराहना की।

मुखिया प्रदीप सिंह ने आयोजन को काफी सफल एवं आम जनता के लिए लाभप्रद बताया।

कार्यक्रम के दौरान बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ संजय पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, बीपीओ प्रमेन्द्र कुमार, मुखिया प्रदीप सिंह, पंचायत सचिव राजेंद्र सिंह, रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts