सबसे अधिक नापोखुर्द पंचायत से 1557 एवं सबसे कम सिंदुवारी पंचायत से 196 मामले आए
प्रखंड में 11,670 परिवार निवास करते हैं कच्चा मकान में जिन्हें अबुआ आवास एवं 549 लोगों को पेंशन की है आवश्यकता
कच्चा मकान सबसे अधिक बादम पंचायत में 1035 एवं सबसे कम डाडीकला पंचायत में मात्र 37 है
सबसे अधिक पेंशन बादम पंचायत से ही 47 एवं सबसे कम पश्चिमी पंचायत से मात्र 3 आवेदन किया गया
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सभी 23 पंचायत में 27 दिसंबर को आंगो एवं पोटंगा पंचायत में संपन्न हो गया। इन 23 पंचायत में लगाए गए शिविर में कुल 19,704 मामले सामने आए, जिसमें से 6,616 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट निष्पादन अथवा परिसंपत्ति का वितरण किया गया। जबकि 14,205 मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया है। प्रखंड भर में सबसे अधिक नापोखुर्द पंचायत से 1557 मामले के लिए आवेदन किया गया,जबकि सबसे कम सिंदुवारी पंचायत में मात्र 196 आवेदन प्राप्त हुआ। कुल 19,704 मामले में 11,670 आवेदन सिर्फ अबुआ आवास योजना के लिए प्राप्त हुआ है। इस प्रकार बड़कागांव प्रखंड में अब तक 11,670 लोग कच्चा मकान में निवास कर रहे हैं। प्रखंड भर में सबसे अधिक कच्चा मकान में बादम पंचायत के लोग रह रहे हैं जहां से सबसे अधिक अबुआ आवास के लिए 1035 लोगों ने आवेदन किया है। जबकि सबसे कम अबुआ आवास की आवश्यकता डाडीकला पंचायत में मात्र 37 लोगों ने आवेदन किया है। वहीं प्रखंड भर में 549 लोग सर्वजन पेंशन लेने के लिए आवेदन किया है। सर्वजन पेंशन के तहत वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन का आवेदन शामिल है। प्रखंड के बड़कागांव पश्चिमी पंचायत में मात्र 3 लोगों ने सर्वजन पेंशन के तहत आवेदन दिया है। जबकि सबसे अधिक बादम पंचायत में ही सर्वजन पेंशन के लिए 47 लोगों ने आवेदन देकर अग्रणी रहा है। इसके अलावा सिकरी पंचायत में सर्वजन पेंशन 26, सिरमा में 10, मध्य पंचायत में 17, पूर्वी में 11, कांडतरी में 36, सांढ में 34, चंदौल 19 सिंदुवारी में 19, महुगाई कला में 13, डाडीकला में 15, गोंदलपुरा में 32, हरली में 21, चेपाकला में 43, नयाटांड में 17, गोसाई बलिया 41, नापोखुर्द में 41 तलसवार में 18, गरसूल में 16 ऊरीमारी में 5 पोटंगा में 31 एवं आंगों में 34 आवेदन सर्वजन पेंशन के तहत आवेदन प्राप्त हुआ।