गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड के रेम्बा पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के उद्घाटन से पुर्व एक विशेष बातचीत के क्रम में स्थानीय मुखिया धीरेन्द्र मंडल ने कहा कि हम लोगों के द्वारा कार्यक्रम की भव्य तैयारी की गई है। आयोजन में प्रखंड एवं अंचल के वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सामूहिक आगमन काफी विशेष महत्व रखता है यदि शिविर का अधिक से अधिक लाभ धरातल पर भी दिखे तो इससे आयोजन के प्रति आम जनता में विश्वास और भी बढ़ेगा।
पंचायत सचिव बिनोद कुमार राय ने कहा कि पंचायत के सभी आवास रहित योग्य लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिलवाने का लक्ष्य है साथ ही 60 वर्ष से अधिक सभी योग्य लाभुकों को पेंशन का भरपूर लाभ मिल सके इसके लिए भी सार्थक प्रयास किया जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार उक्त एकदिवसीय कार्यक्रम में बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा एवं सीओ संजय पांडे प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे जिनमें मुख्य रूप से अबुआ आवास, पेंशन एवं साइकिल वितरण योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत वासियों की भीड़ जुटी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ संजय पांडे, मुखिया धीरेन्द्र मंडल, बीपीओ संजय चौधरी व प्रमेन्द्र कुमार, निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु राम, पंचायत सचिव बिनोद कुमार राय, रोजगार सेवक मो. आबिद हुसैन, शमशेर आलम, प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न पदाधिकारी,कर्मी एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।