गिरिडीह:- सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खावा के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया मोहन मंडल ने कहा कि आयोजन की तैयारियों में हम लोग पिछले कुछ दिनों से जुटे थे। इसकी जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यम से पंचायत वासियों को दी गई थी।
कार्यक्रम में गाण्डेय विधायक डॉ सरफराज़ अहमद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके हाथों पंचायत के चिन्हित लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। बीडीओ गणेश रजक एवं सीओ मो.असलम भी शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन, केवाइसी साइकिल वितरण, म्यूटेशन, सावित्रीबाई फुले आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंचायत वासियों ने आवेदन जमा किया।
मौके पर विधायक डॉ सरफराज़ अहमद, बीडीओ गणेश रजक, सीओ मो. असलम, प्रमुख पूनम देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि अनवर अंसारी, मुखिया मोहन मंडल, पंचायत सचिव लखन प्रसाद रजक, रोजगार सेवक पवन कुमार, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।