खलारी पंचायत व बुकबुका पंचायत की भूमि की प्रकृति स्पष्ट करने को ले खलारी सीओ को सौंपा ज्ञापन

Md Mumtaz

खलारी: खलारी पंचायत में सोमवार को आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान खलारी पंचायत व बुकबुका पंचायत की भूमि की प्रकृति स्पष्ट करने की मांग को लेकर गैर सरकारी संगठन झारखंड ग्रामीण बेरोजगार विकास समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल ने खलारी अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने अंचलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि दोनो ही पंचायतों में लोग 40-50 वर्षो से दस हजार परिवार निवास करते आ रहे है परन्तु उक्त जमीन की प्रकृति स्पष्ट नही है। जिस कारण उन परिवारों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। समिति ने अंचल अधिकारी से मांग किया कि खलारी पंचायत व बुकबुका क्षेत्र की ज़मीन की प्रकृति स्पष्ट की जाए कि क्या यह जमीन एसीसी कम्पनी का लीज भूमि है। क्या यह सरकारी भूमि है या क्या यह भूमि किसी रैयत की नीजि सम्पति है। कहा गया कि जमीन की प्रकृति स्पष्ट होने से यहाँ की निवासियों तक सभी तरह के सरकारी योजनाओं सहित अबुआ आवास इत्यादि का लाभ बिना किस बाधा के मिल सके। ज्ञापन देने में वाले प्रतिनिधि मण्डल में समिति के सचिव सचिव सुरेन्द्र चौहान, अध्यक्ष साबिर अंसारी, कोषाध्यक्ष अजमूल अंसारी, सदस्य सूरज, अशोक व हुसैन उर्फ चिंटू शामिल थे।

Related posts