करहरबारी में आयोजित शिविर में विभिन्न समस्याओं एवं आवेदनों के साथ जुटे स्थानीय ग्रामीण

मो.ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करहरबारी में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से पंचायत वासियों की भारी भीड़ जुटी। अंचल, आपूर्ति एवं बिजली विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान की आस में लोग पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सम्पर्क में दिखे।

शिविर में कई अबुआ आवास योजना का आवेदन लेकर आए तो कई आपूर्ति विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान की आस में वहां उपस्थित हुए। कुछ बिजली से संबंधित समस्याओं का रोना रोते दिखे तो कुछ अंचल से संबंधित विषय एवं मामलों के निपटारे को लेकर इधर उधर भटकते दिखे।

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुमताज़ अंसारी ने कहा कि शिविर का अधिकतम लाभ पंचायत वासियों को मिले इसके लिए हम सभी ने मिलकर तैयारी किया है। उम्मीद करते हैं कि पंचायत वासियों के लिए आज का आयोजन पिछले दोनों आयोजनों से कहीं अधिक लाभदायक सिद्ध होगा।

मौके पर बीडीओ, सीओ, बीपीओ, मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts