गिरिडीह:- आज दिनांक 8 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को तिसरी प्रखंड के खटपोंक पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर एकदिवसीय शिविर पंचायत सचिवालय के पास स्थित मैदान में आयोजित किया गया।
स्थानीय मुखिया जानकी यादव ने कार्यक्रम को काफी महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी बताया। कार्यक्रम कुछ विलंब से आरंभ हुआ जिसके कारण पंचायत वासी कार्यक्रम स्थल पर शिविर एवं पंचायत सचिवालय का चक्कर काटते दिखे।
बीडीओ बिनोद कुमार सिंह भी कार्यक्रम स्थल पर कुछ विलंब से पहुंचे। मुखिया जानकी यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाए गए थे। अबुआ आवास एवं पेंशन के लिए मुख्य रूप से पंचायत वासियों ने आवेदन जमा किया।
कार्यक्रम में बीडीओ बिनोद कुमार सिंह, बीपीओ राजकुमार हैम्ब्रम, मुखिया जानकी यादव, सहायक अभियंता राजीव कुमार, कनीय अभियंता संजय साव, आलोक कुमार, पंचायत सचिव प्रभु हाजरा, रोजगार सेवक, सकलदेव प्रसाद यादव, क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि एवं सैंकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।