अबुआ आवास योजना को लेकर प्रखंड सभागार में बैठक सम्पन्न 

खलारी: खलारी प्रखंड सभागार में अबुआ आवास के लाभुको का सत्यापन करने को लेकर शानिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी खलारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय सत्यापन दल के सभी पदाधिकारियों, पंचायत समिति एवम मुखिया के साथ बैठक संपन्न हुआ। बैठक में अबुआ आवास ऐप से संबंधित जानकारी देते हुए श्री नाग ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से लाभुको का सत्यापन कैसे किया जाए साथ ही वही योग्य लाभुकों को चिन्हित कर आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लिया जाना है विस्तार पूर्वक बताया गया। वही योग्य लाभुकों का 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत सत्यापन प्रखंड समन्वयक किशोर कुजूर को संबंधित आवेदन जमा करने की बात कही। मौके पर असित कुमार, कनीय अभियंता रमेश कुमार गुप्ता, प्रेमचंद मुर्मू, प्रवीण उरांव, रवि रंजन कुमार, पंचायत समिति खलारी किरण तिर्की, पंचायत समिति हुटाप निमी देवी, पंचायत समिति मायापुर मेनका देवी, लपरा पंचायत समिति नीतू मुंडा, मुखिया बमने शिवनाथ मुंडा, मुखिया खलारी तेजी किस्पोट्टा, मुखिया बुकबुका पारस नाथ उरांव, मुखिया हुटाप शिवरथ मुंडा, मुखिया चूरी मध्य सुनीता देवी, मुखिया चूरी दक्षिणी मलका मुंडा, मुखिया चूरी उत्तरी ललिता देवी, मुखिया विश्रामपुर दीपमाला देवी, मुखिया राय शीला देवी, मुखिया लपरा पुतुल देवी, पंचायत सचिव पूषा मुंडा, महावीर महतो, परीक्षित महतो, रिशु कुमारी, स्वाति कुमारी, विपीन वर्मा, रंजीत कुमार कुंडू , हरकुलश साहू, राजेंद्र नायक एवम महेश राम जनसेवक उपस्थित थे।

Related posts