सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना ही मुख्य उद्देश्य : समीर मोहंती 

जमशेदपुर : राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ऑन द स्पॉट ग्रामीणों तक पहुंचाना ही लगवाए जा रहे शिविर का मुख्य उद्देश्य है। यही कारण है कि हेमंत सोरेन की सरकार पंचायत स्तर पर गांव में अधिकारी पहुंचकर आपकी समस्या सुन रहे हैं और ऑन द स्पॉट आपकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य भी कर रहे हैं। उक्त बातें बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने प्रखंड के मुटुरखाम पंचायत भवन में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शिविर में पहुंचकर विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले। जिससे उसका और क्षेत्र का समग्र विकास हो। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश भी दिया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके प्रचार प्रसार को तेज करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराकर योग्य लोगों को लाभ दिलाएं। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। वहीं उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ हांसदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो और आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने भी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, मनरेगा, ई श्रम विभाग समेत कई विभागों से जुड़े स्टॉल लगाए गए हैं। जहां आकर जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठाएं। मौके पर मुखिया, पंचायत समिति, समाजसेवी समीर दास, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, जुगल हेंब्रम, सुमित माईती, शास्त्री हेंब्रम, सुनील हेंब्रम, धोनू साव, मिथुन कर, फागुन हांसदा, भीम बेरा समेत ग्रामीण और पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts