डुमरी के टेंगरा खुर्द में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुआ एकदिवसीय शिविर का आयोजन

शिविर से आम जनता की आशाएं जुड़ी हैं हम सभी को है इसे समझने की आवश्यकता- जगदीश

अबुआ आवास के लिए मुख्य रूप से मिल रहे हैं लोगों के आवेदन- बीडीओ

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टेंगरा खुर्द में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।टेंगरा कलां कुमैनीडीह मैदान में आयोजित शिविर के विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष जगदीश महतो ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी सरकारी कार्यक्रम है। आम जनता की आशाएं एवं उनकी उम्मीदें इस आयोजन से जुड़ी हुई हैं इस लिए हम सभी को इसे समझने की आवश्यकता है। हम सभी प्रयास कर रहे हैं कि पिछले दोनों संस्करणों से कहीं अधिक लाभ पंचायत वासियों को आज के इस आयोजन से मिले।

मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेषा ओना ने कहा कि इस कार्यक्रम के प्रति लोगों में काफी जागरुकता बढ़ी है। ग्राम वासियों की सुविधा एवं उनके सहयोग के लिए यहां पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाए गए हैं। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए लोग आवेदन दे रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री बेबी देवी उपस्थित हुईं। उन्होंने वहां पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जनसमस्याओं को लेकर गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार आम आदमी के उत्थान एवं उनके कल्याण के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस कार्यक्रम के द्वारा हम सभी आप के द्वार आ रहे हैं,आपकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से आपको विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

मौके पर मंत्री बेबी देवी, बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशि भूषण वर्मा, मुखिया जगदीश महतो, पंचायत सचिव, सुखदेव सोरेन, रोजगार सेवक, मुमताज़ अंसारी, पंचायत समिति सदस्य मौजी लाल महतो,सभी वार्ड सदस्य, स्थानीय गणमान्य, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग, प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न पदाधिकारी, कर्मी एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts