जन-आकांक्षाओं पर खरा उतरा आयोजन- मो. शमीम

प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारी ग्रामीणों से हुए रूबरू

विधायक ने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपुआडीह में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम काफी सफल रहा। बकौल स्थानीय मुखिया मो. शमीम उक्त आयोजन पंचायत वासियों की आशाओं के अनुकूल रहा। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के लिए आवेदन जमा किया जिनमें मुख्य रूप से अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन विकास, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण आदि हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ निशा कुमारी ने पंचायत वासियों की समस्यायों को सुना। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को जनसमस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाने एवं उनके आवेदन स्वीकार करने का निर्देश दिया। सीओ राजेश डुंगडुंग ने अंचल से संबंधित आम जनता के विभिन्न मामलों को स्वयं देखा।

गाण्डेय विधायक डॉ सरफराज़ अहमद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत के लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।

 

मौके पर विधायक डॉ सरफराज़ अहमद, बीडीओ निशा कुमारी, प्रमुख मीना देवी, उप-प्रमुख सबा अंजुम, सीओ राजेश डुंगडुंग, मुखिया मो. शमीम, प्रखंड सांख्यिकी समन्वयक मुजफ्फर अली, प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष नुनु राम किस्कू, बीपीओ सतीश कुमार व दीपक कुमार, पंचायत सचिव मीनाक्षी कुमारी, रोजगार सेवक इसरार अहमद, मधवाडीह मुखिया सिद्दीक अंसारी,बड़कीटाॅंड़ मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव यादव, समाजसेवी हादी खुर्शीद अनवर, प्रधान सहायक मो. रफीक,बीसी जावेद अख्तर, समाजसेवी अब्दुल वाहिद खान, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts