जमशेदपुर : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड अंतर्गत जामदा पंचायत निवासी मिनी सरदार और लतिका खंडवाल को सर्वजन पेंशन योजना के तहत ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया। सर्वजन पेंशन की स्वीकृति मिलने के बाद दोनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान लाभकों ने बताया कि वे कई दिनों से पेंशन सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रयासरत थीं। उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार रथ के माध्यम से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी मिली। जिसपर अपने पंचायत में लगे शिविर में पहुंचकर पेंशन के लिए आवेदन दिया। जिसके बाद उन्हें ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही वृद्धजनों के निश्चिंत जीवन यापन के प्रति सार्थक पहल करने के लिए उन्होंने प्रफुल्लित हृदय से मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिनी सरदार और लतिका खंडवाल को मिला ऑन द स्पॉट सर्वजन पेंशन स्वीकृति
