जुगसलाई विधायक ने लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

जमशेदपुर : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार जमशेदपुर प्रखंड के उत्तर पूर्वी, मध्य और दक्षिण गदड़ा पंचायत में लगे शिविर का जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शुभारंभ कर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार का उद्देश्य है कि वैसे ग्रामीण जो कभी जिला या प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। वैसे ग्रामीणों तक प्रखंड एवं जिला के वरीय पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत में शिविर लगाकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं से अवगत कराकर उनको योजनाओं का लाभ दिलाना है। वहीं मुख्यमंत्री की सोच है की हर जरूरतमंद व्यक्ति को उसका हक मिले। मौके पर जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख शिवकुमार हांसदा, मुखिया जूही बेसरा, मुखिया संजु भूमिज, मुखिया सुनीता नाग, मुखिया हेमंत खलखो, बिस्वजीत भगत, बिरजु पात्रो, बबलु महतो समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts