कुल 667 मामले आए जिसमें ऑन द स्पॉट 189 मामले को निष्पादन
संजय सागर
बड़कागांव : तलसवार पंचायत भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया गीता देवी बी संचालन आशीष कुमार, व कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज ने की. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ बालेश्वर राम, मुखिया गीता देवी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, प्रशासनिक क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया .
विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा आम गरीब लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है. जिसका लाभ ग्रमीणों आवेदन देकर ले रहे हैं.
सरकार आपके द्वार शिविर में वृद्ध, विधवा पेंशन के लिए तुरंत स्वीकृति हो रही है.विधायक अंबा प्रसाद के हाथों आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच पोशाक, वृद्धि लोगों के बीच कंबल, महिला पुरुष को सोबरन योजना के तहत साड़ी धोती वितरण, गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. शिविर में विधायक अंबा प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ बालेश्वर राम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, अंचल निरीक्षक अनोज कुमार, कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज, बिपिओ अरुण पासवान, हीरो महतो, कंप्यूटर सहायक विवेक सिंह,अनंत कुमार कुशवाहा, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, गणेश प्रसाद, रोजगार सेवक सुबोध सिंह, बुधन कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण एवं लाभुक उपस्थित थे.