कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न, सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए शिविर में जुटे सैंकड़ों ग्रामीण
गिरिडीह:- गावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गद्दर के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र दास, जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान अंसारी, मुखिया अनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुखिया अनीता देवी ने शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सरकारी आयोजन है। इस आयोजन की पुर्व सूचना प्रचार-प्रसार के द्वारा पंचायत वासियों को दी गई थी। इस आयोजन से पंचायत के लोगों को काफी लाभ पहुंच रहा है।
बीडीओ महेंद्र दास ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए हैं। अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन, केवाइसी, साइकिल वितरण, सावित्रीबाई फुले, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा आदि योजनाओं का आवेदन लेकर लोग शिविर में आ रहे हैं।
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान अंसारी ने कार्यक्रम की सराहना की एवं कहा कि राज्य की लोकप्रिय हेमंत सोरेन सरकार ने आम आदमी की सेवा करने एवं उनके समस्यायों का समाधान करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। कार्यक्रम लगातार तीसरे साल काफी सफल रहा है। इस कार्यक्रम के द्वारा आवास विहीन लोगों को घर मिल रहा है, योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान हो रहा है।
मौके पर बीडीओ महेंद्र दास, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान अंसारी, मुखिया अनीता देवी,उप- मुखिया प्रतिनिधि शमशेर आलम, पंचायत समिति सदस्य अभिमन्यु यादव व कुन्ती देवी, झारखण्ड प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष मरगूब आलम, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव, शिक्षक भीम कुमार,सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।