कार्यक्रम महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी- मुखिया
मो. ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- गाण्डेय प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़की टांड़ में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आगंतुक पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों का स्वागत उपहारस्वरूप पौधा भेंट कर किया गया।
पंचायत सचिवालय परिसर में इस एक दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे। बीडीओ निशांत अंजुम ने अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित लोगों को शिविर में उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें उक्त योजनाओं एवं सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। सीओ मनोज कुमार ने लोगों के अंचल से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया रुखसाना परवेज़ ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से आम जनता को लाभ मिल रहा है। मुखिया प्रतिनिधि परवेज़ आलम ने कहा कि अबुआ आवास के लिए कार्यक्रम आरंभ होने से पुर्व ही 500 से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं जिससे लोगों में इस योजना के प्रति व्याप्त उत्साह को समझा जा सकता है। कहा कि शिविर में आम आदमी के लिए अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं एवं सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
रोजगार सेवक मंटु कुमार मोदी ने मनरेगा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि सिंचाई कूप, जाॅब कार्ड, पशु शेड आदि योजनाएं प्रमुख हैं। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर बीडीओ निशांत अंजुम, सीओ मनोज कुमार, प्रमुख राज पाठक, बीपीओ मनोज मुर्मु, मुखिया रुखसाना परवेज़, मुखिया प्रतिनिधि परवेज़ आलम, पंचायत सचिव बिनोद साव, रोजगार सेवक मंटु कुमार मोदी, सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।