संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव मध्य पंचायत भवन में अबुआ आवास को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया मो तकरीमुल्लाह एवं संचालन पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने किया. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ऑनलाइन किए गए आवेदन का गठित टीम के द्वारा जांच करने के उपरांत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अबुआ आवास जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने को लेकर मुखिया मो तकरीमुल्लाह एवं पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने कहा कि वैसे व्यक्ति जिन्हें आवास की सख्त आवश्यकता है, प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सबसे पहले आवास मुहैया कराया जाएगा. अबुआ आवास के लाभ लेने के लिए ग्रामीण बिचौलियों से न मिलें. मौके पर मुख्य रूप से पंचायत सचिव अशोक नारायण तिवारी, वार्ड सदस्य लीला देवी, गणेश राम, मुस्कान प्रवीण, संजय राय, राजू राम, छोटू ठाकुर, कैलाश राम, मुखिया प्रतिनिधि मजहर मालिक, मो सहजद, जेएमएम युवा नेता संजय राम, चंदन गुरु के अलावा दर्जनों लोगों उपस्थित थे.