अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्वर्णकार समिति ने रन फॉर भारत का किया आयोजन

मेदनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्वर्णकार समिति पलामू ने रविवार को मेदिनीनगर में मतदान जागरूकता को लेकर रन फॉर भारत का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद और स्वर्णकार संघ के लोगो ने भाग लिया। दोनों कार्यकर्ता रविवार की सुबह पुलिस लाइन से दौड़ते हुए कोयल नदी रिवरव्यू पहुंचे। और इस कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर उपस्थित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वोटिंग परसेंट को बढ़ाना है। एक-एक वोट की कीमत को लोगों को बताना है। ताकि एक एक युवा अपने घर से निकाल कर अपना बहुमूल्य मतदान करें और देश को आगे बढ़ने का काम करें। मौके पर उपस्थित स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने कहा कि इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, इससे स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने कालेज के विद्यार्थियों को भी निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।लोगो ने कहा की लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए।

Related posts