मेदिनीनगर: भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को 9000 रुपए रिश्वत लेते पलामू की एसीबी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शिक्षा विभाग के पदाधिकारी का नाम बच्चन कुमार पंकज है. वह पलामू जिले के नावाबाजार में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है. बताया जा रहा है कि वादी से स्पष्टीकरण के जवाब के साथ फिर से उसका वेतन शुरू करने के एवज में बच्चन कुमार पंकज ने रिश्वत की मांग की थी. वादी रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन बच्चन कुमार बिना पैसे के काम नहीं कर रहा था. जिसके बाद वादी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में बच्चन कुमार पंकज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत मिलते ही पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने जांच की. जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद वादी के साथ मिलकर एसीबी ने बच्चन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद आज यानी गुरुवार को जब वादी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को रिश्वत दी, तो सादे वेश में वहां मौजूद एसीबी की टीम ने बच्चन कुमार को धर दबोचा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...