बड़कागांव हजारीबाग रोड फतहा में घटी घटना

हाईवा के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार की मौत,

एक घायल विरोध में सड़क जाम ,कोयले का ट्रांसपोर्टिंग कार्य हुआ बंद

फोटो 30bg 7 में घायल किट्टी साव, एवं घटनास्थल पर अमृत पड़े युवक युवती

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर हजारीबाग रोड स्थित फतहा के पास एक हाईवा ने दो मोटरसाइकिल को अपने चपेट में लिया। जिसमें दो व्यक्ति की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई। जबकि एक मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना सोमवार के देर शाम की है।

मृतक की पहचान चरही के ग्राम कसियाडीह के सरवहा निवासी विजय हेंब्रम की पुत्री शीला अंजलि हेंब्रम( उम्र 27 वर्ष ) एवं सोनू सोरेन के रुप की गई। जबकि घायल की पहचान बड़कागांव के ग्राम पंकरीबरवाडीह निवासी जुगेश्वर साहू का पुत्र किट्टी साव के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि किट्टी साहू ढलाई का काम करके हजारीबाग से बड़कागांव पंकरी बरवाडीह अपना घर लौट रहा था। जबकि शिक्षिका शीला अंजलि हेंब्रम ओडरना मोड़ के आरसी मिशन स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षिका थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसे एक युवक चरही ले जाने के लिए अपने मोटरसाइकिल से लेने आया था। वह अपने मोटरसाइकिल से शीला अंजलि को लेकर चरही जा रहा था। इस दौरान कोयला से लदे हुए एक हाईव ने दोनों मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतकों के शव को कटकमसांडी पुलिस हजारीबाग ले गई। जबकि घायल युवा किट्टी साव को इलाज हेतु रिम्स ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हजारीबाग – बड़कागांव रोड स्थित ओदरना एवं फतहा में सड़क जाम कर दी है। ट्रांसपोर्टिंग कार बंद हो गया है ग्रामीण चर्चा कर रहे थे। त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड का हाईवे ने इस घटना का दिया अंजाम।

Related posts