बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित बुढ़ना घाटी के पास त्रिवेणी का कोयला लदा एक हाईवा एवं 12 चक्का ट्रक के बीच भिड़ंत हो गया. मौके पर ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई , वहीं खलासी घायल हो गया .यह घटना 27 नवंबर के अहले सुबह 4:30 की है. घटना की सूचना पाकर बड़कागांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मृतक की पहचान कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया निवासी कुंदन कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल नारायण कुमार के रूप में पहचान की गई है. घायल नारायण कुमार एवं हाईवा के घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ट्रांसपोर्टिंग करने वाली हाईवा गाड़ी कोयला लेकर बाना दाग रेलवे साइडिंग की ओर जा रही थी .वही विपरीत दिशा हजारीबाग से बड़कागांव की ओर सरिया लदा हुआ ट्रक आ रहा था. इसी दौरान हाईवा एवं ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया. घटना इतना दर्दनाक हुआ कि ट्रक का अगला हिस्सा का परखच्चे उड़ गए. चालक कुंदन कुमार की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई . मृतक का शव ट्रक के अगला हिस्सा के गेट में फंस गया था . जिसे निकालने में काफी परेशानी हुई. पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में फंसे मृतका चंदन कुमार का शव को ट्रक के गेट को रेती से कटकर निकाला गया. पुलिस की सूझबूझ के बाद ग्रामीणों ने घटना के विरुद्ध सड़क जाम नहीं किया. ज्ञात होती बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों नो एंट्री का बड़े वाहनों द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. यही कारण की हर दिन हजारीबाग बड़कागांव रोड में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव के दौरान इस पर नियंत्रण करने का चुनावी मुद्दा बनाया गया था .लेकिन यह मुद्दा आज तक बनकर ही रह गया . इस पर कोई पहल आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया है.