नवागढ़ स्थित एम सी ए विद्यालय का स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त 

 

धनबाद: नवागढ़ स्थित एम सी ए विद्यालय का स्कूल वैन सुबह बोकारो राजगंज फोर लेन एन एच 32 पर आकृति पांडे होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि जब सुबह स्कूल के बच्चों को लाने महुदा जा रही थी। तभी अचानक एक गाय सामने आ जाने के कारण गाय को बचाने के चक्कर में एक पोल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई हालांकि किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है। वैन चालक को थोड़ी चोट जरूर आई है। जिसका इलाज कतरास के निजी अस्पताल में चल रहा है।

Related posts