बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के ढेंगा में सिंचाई के लिए बिजली के तार खींचने के दौरान तार में फंसने के कारण दो मोटरसाइकिल सवार आपस में टकराकर घायल हो गए. घायल की पहचान कर ली गई है जिसमें से एक महटिकरा निवासी तिलानाथ महतो पिता अर्जुन महतो ( 40 वर्ष ) है. इसके माथे में गंभीर चोट लगी है. जबकि दूसरा घायल युवक बड़कागांव निवासी अंकित कुमार पिता केदार कुमार साव ( 20 वर्ष ) है . इसके भी माथे में गहरा चोट लगी है. दोनों का इलाज बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र में की गई . दोनों घायल युवकों में से अर्जुन महतो गंभीर रूप से घायल होने कारण इसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कदमा डीह का एक व्यक्ति अपने खेत में सिंचाई करने के लिए ट्रांसफार्मर से बिजली का तार खींच रहा था .इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिल सवार तार में फंस गए थे. बताया जाता की एक मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहने हुए था, लेकिन मोटरसाइकिल से जोरदार टकराने के कारण हेलमेट फट गया. जबकि दूसरा युवक हेलमेट नहीं पहने हुए था.