पांच लाख मुआवजा एवं नौकरी दिए जाने के नाम पर 21 घंटे बाद हटा सड़क जाना

 

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव टंडवा रोड में सड़क दुर्घटना के 21 घंटे बाद मृतक के परिजनों ,ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता होने के बाद 5 जनवरी को लगभग 4:00 बजे शाम में सड़क जाम हटाया गया. मृतिका के परिजन को 5 लाख रुपए मुआवजा,उसके पति को नौकरी एवं बच्चों के नाम हर माह चार हजार रुपये दिए जाने के नाम पर सड़क जाम हटाया गया.ज्ञात हो कि 4 जनवरी के 7:20 पर सीकरी निवासी चेतलाल महतो की 35 वर्षीय पत्नी शांती देवी को महटिकरा से घर जाने के दौरान एक हाईवा ने कुचल दिया था. इस कारण शांति देवी की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी. सड़क दुर्घटना के विरोध 7:20 से ही गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. सड़क जाम राजाबागी एवं महटिकरा सीकरी मोड़ के पास ग्रामीणों ने रस्सी खींचकर ,बैलगाड़ी एवं छोटे वाहनों को लगाकर जाम कर दिया था. जिस कारण आवागमन 21 घंटे तक पूरी तरह ठप रहा.

लगभग एक हजार से अधिक हाईव, ट्रक, ट्रैक्टर, एवं अन्य वाहने सड़क पर ही खड़े रहे. वाहनों का कतार 2 किलोमीटर तक सड़क पर था. वाहनों को नहीं चलने से यात्री परेशान रहे .वही कर्णपुरा कॉलेज ,इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज, प्लस टू हाई स्कूल , इंटर आर्ट्स कॉलेज, झारखंड कॉलेज समेत अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राएं समय पर क्लास नहीं पहुंच पाए.

 

प्रशासनिक पदाधिकारी ग्रामीणों को समझते रहे…

 

घटना के बाद बड़कागांव अंचल अधिकारी मनोज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल, सीकरी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, ग्रामीणों से सुबह से लेकर दोपहर तक वार्ता करते रहे. ग्रामीणों के मांग पर जेएलकेएम के विधानसभा प्रत्याशी बालेश्वर कुमार, भाजपा के नेता शिवलाल महतो , मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता सीकरी के मुखिया प्रभु महतो ,पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, प्रतिनिधि अरुण महतो नकुल महतो, राकेश कुमार ग्रामीणों के मांग का समर्थन करते रहे. थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह द्वारा हाईवा के मालिक से वार्ता करने पर हाईवा मलिक मुआवजा के तौर पर दो लाख देने के लिए एग्री हुआ था .लेकिन ग्रामीण एवं बालेश्वर कुमार शिवलाल महतो नकुल महतो मुखिया रंजीत मेहता प्रभु महतो 5 लाख की मांग करते रहे .

 

1:30 बजे पहुंचे विधायक

 

भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी लगभग 1:30 बजे घटना स्थल पर पहुंचे.

विधायक श्री चौधरी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता की गई इसके बाद ग्रामीणों की मांग पूरी की गई.

 

5 लाख मुआवजा एवं नौकरी पर एग्री हुए ग्रामीण

 

विधायक श्री चौधरी एवं अन्य प्रतिनिधियों के नेतृत्व में वार्ता में निर्णय लिया गया कि मृतक के परिवार को हाईवा मालिक की तरफ से ₹500000 दिया जाएगा, जिसमें फिलहाल ढाई लाख रुपये दिया गया है ,8 तारीख को ढाई लाख और दिया जाएगा. इसके अलावा मृतिका शांति देवी के पति को कंपनी में नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा. बड़कागांव में भारी वाहनों से हो रही बार-बार सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा गंभीरता दिखलाते हुए हजारीबाग सदर एसडीओ को बड़कागांव में नो एंट्री लगाने के लिए अनुशंसा पत्र लिखकर भेजा गया है ,जिसमें सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक भारी वाहनों का नो एंट्री रहेगी.

 

सड़क जाम हटाने में इन्होंने निभाई भूमिका

________________

 

सड़क जाम हटाने में मुख्य रूप से विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, अंचलाधिकारी मनोज कुमार , बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ,पंसस रितेश ठाकुर ,भाजपा नेता शिवलाल महतो, जेकेएलएम नेता बालेश्वर कुमार , मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार ,उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया प्रभु महतो ,सीकरी ओपी थाना प्रभारी सुनील कुमार, नकुल महतो, अरुण महतो, राकेश कुमार,हेमंत भुईंया व उपस्थित प्रबुद्ध जनों के प्रयास से मामले का समाधान कर सड़क जाम हटाया गया.लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया.

Related posts

Leave a Comment