जुबली पार्क में कार की चपेट में आकर सुरक्षाकर्मी की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी 

 

जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क में चिल्ड्रेन पार्क के पास सड़क किनारे मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने एक शव को पड़ा हुआ देखा। साथ ही इसकी सूचना संबंधित थाने को भी दी। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल में शव के आस-पास खून भी पाया। आगे जांच करने पर पुलिस ने शव की पहचान बारीडीह बागुन नगर निवासी 43 वर्षीय राजू प्रसाद के रुप में की। मृतक बिस्टुपुर सीएच एरिया स्थित नेचर पार्क में सुरक्षाकर्मी का काम करता था। मामले में सूत्रों से पता चला है कि मृतक राजू सुबह 5:30 बजे ड्यूटी जाने के लिए अपने घर से साइकिल पर निकला। इसी बीच जुबली पार्क में वह मारुति वैगन आर कार संख्या यूपी 45 बीएस – 6563 की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। संभवतः घटना के बाद ज्यादा खून बहने से ही सुरक्षाकर्मी की मौत हुई होगी। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment