जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत डिमना रोड रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास बुधवार की दोपहर डिमना से चांडिल की ओर जा रही एक तेज रफ्तार हाईवा डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। मृतक की पहचान मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी 40 वर्षीय नूर आलम के रुप में हुई है। वह टायर दुकान में काम करता था और उसके तीन बच्चे भी हैं। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा हाईवा के चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।