जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत टाटा-हाता रोड स्थित लोको मोड़ मारवाड़ी होटल के पास मंगलवार की रात्रि एक ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर स्थित पेड़ से टकरा गई। वहीं घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मगर ट्रक के पेड़ से टकराने के बाद बीच सड़क पर खड़े रहने से यातायात प्रभावित होने लगा। जिससे जाम भी लग रही थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुघर्टनाग्रस्त ट्रक पर आयरन ओर लदा हुआ था और वह बड़बिल से दुर्गापुर जा रहा था। संभवतः चालकों के हड़ताल के कारण वह देर रात्रि वाहन लेकर शहर के रास्ते दुर्गापुर जा रहा था। इसी बीच हादसा हो गया। जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की रात्रि लगभग ढाई से तीन बजे के बीच की यह घटना है। वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया। दूसरी तरफ सूचना पाकर ट्रक का मालिक मौके पर पहुंचा। साथ ही उसने इसकी जानकारी संबंधित थाने को भी दी। बावजूद इसके पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताते चलें कि लोको मोड़ पर सड़क के बीचों-बीच पीपल का पेड़ के होने के कारण अक्सर वाहन हादसों का शिकार हो जाते हैं।
परसुडीह में अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, हादसा टला
