जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5 आदिवासियों के पूजनीय स्थल जाहेर थान के पास सोमवार की सुबह जुस्को की हाइवा संख्या जेएच 05 सीपी – 9259 ने कदमा तानसा रोड निवासी वृद्ध योगेन करुवा को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान हाईवा का चक्का चढ़ने से उसके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस दौरान लोगों की भीड़ ने चालक को पकड़ लिया। साथ ही मामले की सूचना संबंधित थाने को दी। जिसके बाद थाना के पेट्रोलिंग वाहन के साथ-साथ पीसीआर वैन भी मौके पर पहुंची और घायल को स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो द्वारा इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया। साथ ही पुलिस हाईवा को जब्त कर थाने ले गई। मामले में बताया जा रहा है कि घायल योगेन करुवा अत्यधिक शराब के नशे में फोन पर बात करते हुए सड़क पर पैदल ही चल रहा था। चलने के दौरान वह लड़खड़ा भी रहा था। इसी बीच पीछे से मिट्टी लदी हुई हाईवा पहुंची। जिसके चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि हाईवा माल लेकर जयप्रभा कांप्लेक्स परिसर के अंदर जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी। फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...