संजय सागर
बड़कागांव: जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन लेकर लौट रही महिला की मौत बोलेरो की चपेट में आने से हो गई. यह घटना गुरुवार देर शाम की है. उक्त महिला हाहे निवासी डोमन महतो की 54 वर्षीय पत्नी आशा देवी थी. बड़कागांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दी. मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि घटना स्थल से बोलेरो (जे एच -01 ए ई – 3882) को बरामद कर थाना ले लाया गया है. बोलोरो मिठू महतो का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.बताया जाता है कि महिला बाबूपारा गांव स्थित जन वितरण राशन दुकान से अनाज का उठाव कर अपना घर हाहे जा रही थी. तभी बोलेरो बैक करने के दौरान महिला चपेट में आ गई .और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. महिला की मौत से गांव में मातम पसर गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.