Md Mumtaz
खलारी: खलारी थाना क्षेत्र में अबैध खनन कर बालू ढुलाई करने में लगे ट्रैक्टर ने सोमवार की देर रात मानकी कालोनी के रोहित लोहरा उम्र लगभग 17 वर्ष को टक्कर मारी। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए आसपास के ग्रामीणो ने बताया कि देर रात लगभग 7 बजकर 40 मिनट में डकरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने मानकी कालोनी के रोहित लोहरा उम्र लगभग 17 वर्ष
पिता पालु लोहरा को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार भागने लगा जिसे पकड़ने के लिए आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर का पीछा किया ट्रैक्टर चालक नशे में होने के कारण कुछ दूर जाने के बाद एक आपाची बाइक सवार को भी टक्कर मारी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया बाइक का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो वही पीछा कर रहे लोगों ने ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर अपने कब्जे में कर क्षतिग्रस्त हुए मोटरसाइकिल को बनाने हेतु मुआवजे की मांग की। वही दुर्घटना में घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में जा कर लोगों ने प्राथमिक चिकित्सा कराया गया। ग्रामीण बताते हैं कि नदियों से बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टरों की आपाधापी में बालू लोड कर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के क्रम में यह किसी को भी रौंदने की ताकत रखते है क्योंकि स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद भी लगातार नदियों से बालू का उठाव जारी है । वही सूत्र बताते हैं कि बालू उठाव कार्य करने के लिए प्रति ट्रैक्टर 3500 सौ प्रति माह खलारी थाना इंट्री के नाम पर वसूले जाते हैं जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों अंचलाधिकारी सहित अन्य सफेद पोश शामिल हैं। वही मामले के संबंध में अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने कुछ दिनों पूर्व कहा कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है इस पर जांच कर जल्द ही कारवाई कि जाएगी। वही घटना से पीड़ित परिवारजनो ने इलाज हेतु मुआवजे की मांग की।