बाघमारा: फुलारीटांड पहाड़ी शिव मंदिर के मंदरा-नावागढ़ सड़क मार्ग पर ट्रांस्पोटिंग हाइवा वाहन से एक मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोट आई है। हाइवा चालक वाहन छोड़ भाग निकला। मोटरसाइकिल सवार को डुमरा हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया।पुलिस घटना स्थल पहुंच जाँच में जुट गई है। स्थानीय लोगो ने कहा जबसे ये ट्रांसपोर्टिंग चालू हुई है, मंदरा गनेशपुर के लोग दहसत में रहते है। हाइवा इतने रफ्तार से चलती है की छोटे गाड़ी वालो को रोड में चलना मुश्किल सा हो गया है, रात को लोग सोते है सुबह उठ कर देखते है घर पे एक काले कोयले का परत पड़ा रहता है। इसलिए प्रशासन और बी सी सी एल प्रबंधक से मांग की जाती है। इस ट्रांसपोर्टिंग की रुट बदल दी जाए नियमित पानी का छिड़काव करवाया जाए अन्यथा इससे भी बड़ी घटना घटेगी इसमे कोई दोराई नही है।
हाइवा ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचला
