जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत कदमा सोनारी लिंक रोड प्रोफेशनल फ्लैट ए ब्लॉक के पास मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्टा कार संख्या जेएच 05 सीबी – 9510 डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। जिससे उसमें सवार चालक आकाश और उसका साथी घायल हो गया। जिन्हें पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। मामले में बताया जा रहा है कि सोनारी सर्किट हाऊस निवासी सह गम्हरिया इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चंदूका हाईटेक कंपनी के मालिक अमित गुप्ता शहर से बाहर हैं। वहीं उनकी इनोवा कार लेकर चालक आकाश सुबह से निकला हुआ था। इस दौरान उक्त कार को कदमा बाजार में भी देखा गया था। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके कारण चालक का नियंत्रण खो गया और डिवाइडर से टकराते हुए कार पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे बाएं तरफ का टायर भी फट गया। फिलहाल पुलिस क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त इनोवा कार को जब्त कर थाने ले गई।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...