ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, परिजनों में मातम

बोकारो: महानगरों में एक के बाद एक लगातार हो रही झारखंड के प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मजदूरी करने मुंबई गए बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह गांव निवासी कमरूद्दीन अंसारी के 24 वंर्षीय पुत्र अजहरुद्दीन अंसारी की मुम्बई से घर लौटने के क्रम में नागपुर और वर्धा स्टेशन के बीच में सोमवार सुबह को हटिया कुर्ला ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि मृतक अजहरुद्दीन अंसारी रोजे की हालत में था।उसकी शादी इसी महीने 27 अप्रैल को होनी थी। शादी की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं। यहां तक कि शादी का कार्ड भी बंट चुका था। उसकी मौत से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। विपत्ति के घड़ी में बेबस पिता ने मदद की गुहार लगाई है। वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि मृत युवक के शव को मुंबई से उसके पैतृक गांव लाने के लिए परिजनों को हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts