टंडवा: टंडवा-पिपरवार रोड पर स्थित नईपारम के समीप कोयला ढुलाई में लगे ट्रक के चपेट में आने से दो युवको की दर्दनाक मौत हो गयी। जिनकी पहचान हजारीबाग जिलांतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार गांव निवासी गुलाब महतो के 27 वर्षीय पुत्र छोटे कुमार व रांची जिलांतर्गत राय बस्ती निवासी मुनेश्वर महतो के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई। यह घटना मंगलवार दोपहर की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक पल्सर मोटरसाइकल संख्या जेएच 01 ईएम 6074 से टंडवा की ओर आ रहे थे । इसी बीच विपरित दिशा से ट्रक संख्या जेएच 02 ए डब्लु 3045 अपने चपेट में ले लिया। जिससे बाईक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डा. गीताजंलि कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग जाने के क्रम दोनों घायल युवको ने दम तोड़ दिया। उक्त आशय की पुष्टि करते हुए पुलिस इन्सपेक्टर सह थाना प्रभारी अनित उरांव ने बताया कि हजारीबाग जाने के क्रम मे दोनो घायलों की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जबकि चालक भागने मे सफल रहा। इधर इस घटना के विरोध मे इसके परिजनो ने टंडवा पिपरवार रोड को जाम कर दिया है।जिससे मगध, आम्रपाली और पिपरवार का कोयला ढूलाई ठप है। घटना की सूचना पर बीडीओ और सीओ जमाकर्ताओ से वार्ता कर हल निकालने मे जूटे हुए है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...