जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत खरकाई पुल के पास गुरुवार की दोपहर अचानक एक बाइक पर अनियंत्रित होकर सुधा डेयरी दूध टैंकर पलट गया। जिससे बाइक सवार युवक का पैर कट गया। इस दौरान टैंकर चालक मौके से भागने के क्रम में खुद से गिरकर घायल भी हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक परशुराम सरदार सरायकेला का रहने वाला बताया जा रहा है। उसका घटना में एक पैर भी कट गया है। मामले में बताया जा रहा है कि सुधा डेयरी का टैंकर और परशुराम बाइक से अगल-बगल चलकर आदित्यपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच सुधा डायरी का टैंकर अनियंत्रित होकर गोल चक्कर के पास उसके ऊपर पलट गया। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया। जबकि टैंकर चालक भोलाराम भी घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क से किनारे किया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। फिलहाल पुलिस ने बाइक और टैंकर को जब्त कर लिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...