जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत बाजार मेन रोड पर गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार पल्सर बाइक सवार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 निवासी देव नारायण साव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ऑटो से टीएमएच पहुंचाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पल्सर बाइक सवार युवक की जमकर धुनाई कर दी। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पल्सर बाइक सवार युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई। मामले में घायल के साले मंटू साव ने बताया कि उसके जीजा देव नारायण साव कदमा बाजार से स्कूटी लेकर टेंट हाउस जाने के लिए निकले। अभी वे मेन रोड पार कर ही रहे थे कि पल्सर बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया। जिसके कारण वे सड़क पर गिरकर लहुलवान हो गए। घटना में उनके सर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें उल्टी भी होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें ऑटो से अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि पल्सर बाइक सवार युवक नशे में था। फिलहाल पुलिस पल्सर बाइक को जब्त कर थाने ले गई है और जहां उससे पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...