जमशेदपुर : सरायकेला थाना अंतर्गत कुरदासाई गांव में सोमवार की सुबह सेंटरिंग का रड बांधते समय राजनगर नामीबेड़ा गांव निवासी राज मिस्त्री गणेश तांती 20 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा। जिसके बाद आनन-फानन में साथियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे एंबुलेंस से जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। जहां वह इलाजरत है। घटना में उसका दांया पैर टूट गया है। जबकि सर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। इस संबंध में गणेश ने बताया कि वह सुबह सेंटरिंग के लिए रड बांध रहा था। इसी बीच अचानक फिसलकर वह दो तल्ले के छत से नीचे गिर गया। जिससे उसे चोटें आई। फिलहाल वह ठीक है और अस्पताल में इलाजरत है।
सरायकेला में सेंटरिंग का रड बांधते 20 फीट नीचे गिरा राज मिस्त्री, पैर टूटा, सदर से एमजीएम किया रेफर
