सिमरिया संवाददाता: सिमरिया- चतरा एनएच 522 सड़क स्थित देलहो घाटी में बुधवार को सिंहवाहिनी यात्री बस (जेएच 01 एफबी 8195) के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक पर सवार युवक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक युवक दीपक कुमार पाठक 35 वर्ष (पिता राम प्रवेश पाठक (रांची जिला के कांके थाना क्षेत्र स्थित टेंडर गांव का रहने वाला था। वही मृतक की घायल पत्नी रंभा पाठक है। भाजपा नेता संजय पासवान और राहगीरों की सूचना पर दोनो पति पत्नी को एंबुलेंस के माध्यम से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने दीपक को मृत घोषित किया। जबकि उनकी पत्नी का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता जीतन राम अस्पताल पहुंचे और युवक की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा परिजनों को सांत्वना दी। कहा कि इस दुःख की घड़ी में साथ हैं। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी बीडीओ विनय कुमार को दी। बीडीओ अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और दुःख व्यक्त किया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने बीडीओ से मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ देने के साथ- साथ हिट रन के तहत चार लाख मुआवजा देने की मांग की। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुआवजा की राशि मुहैया कराई जाएगी। घटना की सूचना मिलने पर सिमरिया थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक अपने पत्नी के साथ अपने ससुराल से बाइक पर सवार होकर चतरा अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इस दौरान देल्हो घाटी में चतरा की ओर से आ रहे सिंहवाहिनी यात्री बस ने सामने से सीधी टक्कर मार दी। जिससे दीपक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि पत्नी घायल हो गई। टक्कर मारकर भाग रहे बस को पुलिस ने पीछा कर धनगड्ढा से पकड़ा और थाना ले आई। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। इधर युवक की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। जबकि रिश्तेदारों में मातम छाया हुआ है।