मेदिनीनगर: नावाबाजार थाना क्षेत्र के कोरटा गांव निवाशी रामलाल परहिया का पुत्र शंकर कुमार शनिवार को दोपहर जामुन के क्रम में पेड़ से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।इस घटना के बारे में घायल के परिजनों ने बताया की शनिवार की दोपहर शंकर अपने मित्रो के साथ अपने गांव के पास जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ने गया था।जामुन तोड़ने के क्रम में पेड़ से गिर कर शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया।इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद भी शंकर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।